गद्दारों को सबक सिखाएं जनता - शिव भाटिया। 

उक्त पंक्तियों कही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी  शिव भाटिया ने।

Aug 8, 2023 - 20:28
Aug 8, 2023 - 21:00
 0  324

जो आज स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन पत्रकार कॉलोनी गुना में कांग्रेस पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य वक्ता शिव भाटिया ने बिकाऊ विधायकों और खरीदी हुई सरकार पर कटाक्ष करते हुए मां समान कांग्रेस पार्टी को छोड़कर चंद रुपयों में बिक गए विधायकों से बनी हुई शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने का सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने की और अपने वक्तव्य में बताया कि महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता बहुत परेशान है और अब वक्त आ गया है कि सरकार को उखाड़ के फेंक दिया जाए और कांग्रेस की सरकार बनाई जाए जो जन हितेषी सरकार रहेगी और गरीबों और वंचितों को अधिकार दिलाएगी साथ ही कमलनाथ के पांच वचनों को भी दोहराया गया जो कांग्रेस सरकार बनने पर सर्वप्रथम पूरे किए जाएंगे जिनमें 500रु में गैस सिलेंडर, 1500रु नारी सम्मान योजना, पुरानी पेंशन बहाली, कृषकों का ऋण माफ, और बिजली बिल 100रु में 100 यूनिट कांग्रेस सरकार बनने पर दिए जाएंगे ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं जिला सह प्रभारी राघवेन्द्र शर्मा ने बताया की किस तरह चार-पांच दिन के आह्वान पर हुई प्रियंका गांधी जी की रैली में लाखों पब्लिक क्षेत्र से निकली और ग्वालियर संभाग में तहलका मचा दिया अबकी बार इसी तरह सभी को संगठित होकर इस सरकार को बदलना है
मंच संचालन महेंद्र राजपूत ने किया और आभार ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी ने माना 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़, प्रदेशमंत्री हरी विजयवर्गीय,पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल, सुमेर सिंह गडा, नूरुल हसन नूर, ऋषि अग्रवाल, मुरारी धाकड़, प्रकाश सिंह धाकड़, हेमराज सिसोदिया, वीरेन्द्र सिसोदिया, मीना पलिया, संगीता मोहन रजक, रेखा राकेश वाल्मीकि, बिंदु सिंह, पार्वती अहिरवार, कन्हैया राम अहिरवार हरिओम खटीक हेमंत दामले आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow