गणपति शुभता, खुशहाली और मांगलिकता के सूचक
शाहजहाॅपुर। (आरएनआई) भगवान श्री गणेश महोत्सव हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी महाराष्ट्र मराठा मण्डल की ओर से राम चरन लाल धर्मशाला में आज शांय 7ः00 बजे स्थापना की गयी। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बहादुरगंज हर्षित गुप्ता की धार्मिक दुकान पर पूजन अर्चन करके जलूस के रूप में गाजे बाजे ढोल नगाढे के साथ रास्ते में श्रद्धालुओं भक्तो महिलाओं द्वारा ढोल पर नृत्य करते हुए भगवान श्री गणेश के जयकारों के साथ गणपति बप्पा मोरया सदर बाजार कोतवाली होते हुए रामचरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में स्थापित की गयी। प्रतिदिन 27 सितम्बर तक पूजन आदि सम्पन्न कराया जायेगा। दोनो समय पूजन आरती प्रसाद वितरण श्रद्धलुओ एवं भक्तों को किया जायेगा। साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराये जायेंगे।
इस अवसर पर महाराष्ट्र मराठा मण्डल के संयोजक नीरज बाजपेई ने भगवान गणेश के चरणों में प्रणाम करते पूजन शुरू कराया और भक्तों को बताया कि विध्नहर्ता और धन धान्य प्रदायक है श्रीगणेश भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र श्री गणेश की महिमा अपरम्पार है, इस साल गणेश महोत्सव की शुरुआत मंगलवार 19 सितंबर, 2023 को गणेश चतुर्थी के साथ होगी। 09 दिनों तक चलने वाले इस महा आयोजन का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ होगा। माना जाता है कि गणपति शुभता, खुशहाली और मांगलिकता के सूचक होते हैं। इस दिन भक्त गणेश जी की स्तुति और चालीसा का पाठ करते हैं। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर जो भी व्यक्ति भगवान गणेश की सच्चे मन से आराधना करता है, बप्पा उसके जीवन में आने वाले सभी कष्टों को दूर करते है। भगवान श्री गणेश जी का पूजन आचार्य पं0 हरिकेश शुक्ला द्वारा सम्पन्न कराया गया।
मुख्य रूप से सुदामा शिंदे, अर्जुन सूर्यवशी, अनिल कदम, हर्षित गुप्ता नन्दा सूर्यशी, वंदना कंदम योगेश आशीष गुप्ता पिन्टु अक्षय कदम वीना गुप्ता सोनम वर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?