गणतंत्र दिवस में मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसो‍दिया ने ध्‍वजारोहण कर परेड की ली सलामी

उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्‍मानित 

Jan 26, 2023 - 23:45
Jan 27, 2023 - 00:19
 0  2.4k
गणतंत्र दिवस में मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसो‍दिया ने ध्‍वजारोहण कर परेड की ली सलामी

गुना। आज 74वां गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्‍साहपूर्वक व देशभक्ति के रंगारंग गीतों के साथ गणमान्‍य अतिथियों की उपस्थिति में लाल परेड मैदान में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा सर्वप्रथम ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश के नाम मुख्‍यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इसके पश्‍चात उन्‍होंने स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों से परिचय प्राप्‍त कर शाल-श्रीफल भेंट कर सम्‍मानित किया।

इस दौरान परेड द्वारा हर्ष फायर उपरांत पुलिस बल, विशेष सशस्‍त्र बल,  एनसीसी, स्‍काउट गाईड एवं शौर्या दल द्वारा आकर्षक मार्चपास्‍ट की प्रस्‍तुति दी गयी।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न्न स्कूलो के बच्चों के द्वारा सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां दी गयी। इसके पश्चात विभागो द्वारा योजनाओं पर आधारित चलित झांकियां निकाली गईं।

समारोह के दौरान आर्म्‍ड परेड में प्रथम स्‍थान मध्‍यप्रदेश पुलिस बल एवं नॉन आर्म्‍ड परेड में सीनियर प्रथम एनसीसी सीनियर डिवीजन (पुरूष) पीजी कॉलेज एवं नॉन आर्म्‍ड परेड जूनियर प्रथम में एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्‍कृष्‍ट उमावि गुना ने प्राप्‍त किया।

कार्यक्रम के अंत में जिले में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को मुख्‍य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। वर्ष 2021-22 में कक्षा 10 वीं की प्रावीण्‍य सूची में जिले में द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले अनुकेत धाकड़ एवं तृतीय प्राप्‍त करने वाली प्रेरणा मीना को 5 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मुख्‍य अतिथि द्वारा सम्‍मानित किया गया। 
कार्यक्रम का समापन राष्‍ट्रगान के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow