गणतंत्र दिवस की संध्या पर  ‘’भारत पर्व’’ का किया गया आयोजन, "लोकतंत्र का लोकोत्सव"भारत पर्व पर किया गया मालवी लोक नृत्य, कलाकारों द्वारा मनमोहन मालवी लोक नृत्य और आजादी के तराने किये गये प्रस्तुत। 

Jan 26, 2024 - 21:22
Jan 26, 2024 - 21:22
 0  729
गणतंत्र दिवस की संध्या पर  ‘’भारत पर्व’’ का किया गया आयोजन, "लोकतंत्र का लोकोत्सव"भारत पर्व पर किया गया मालवी लोक नृत्य, कलाकारों द्वारा मनमोहन मालवी लोक नृत्य और आजादी के तराने किये गये प्रस्तुत। 

गुना (आरएनआई) जिला प्रशासन, जनसम्पर्क बिभाग मप्र शासन ,स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस की संध्या पर  26 जनवरी को लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘’भारत पर्व’’ का आयोजन मानस भवन गुना में शाम 7 बजे से आयोजित किया गया।


इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुंगावली के श्री संजीव द्वारा "आजादी के तराने" 7 सदस्यीय दल और मालवी लोकनृत्य 15 सदस्यीय दल द्वारा सुश्री स्वाति उखले के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही कन्या कैंट और एमएलबी स्कूल की छात्राओं द्वारा धूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

आज आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता,पूर्व विधायक राजेंद्र सलूजा, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय व सचिन शर्मा, सहित कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक,अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सावले, एसीईओ विशाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, जिला जनसम्पर्क अधिकारी बी एस मीना, डीपीसी आर के शर्मा,  गुना तहसीलदार जी एस बैरवा,गुना ग्रामीण तहसीलदार कमल मंडेलिया, जनपद सी ईओ गौरव खरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव,सहित जिला अधिकारी और कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक बिशेष रूप से उपस्थित रहें।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow