गंडाट्विसा में सुधर रहे हालात, 24 घंटे में कोई अप्रिय घटना नहीं; युवक की मौत के बाद भड़की थी हिंसा
गंडाट्विसा में 12 जुलाई को एक सामूहिक झड़प में आदिवासी युवक की मौत के बाद हिंसा भड़क गई थी। अब पुलिस का कहना है कि स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटे से झगड़े या हिंसा से जुड़ी कोई खबर नहीं आई है।
अगरतला (आरएनआई) त्रिपुरा के धलाई जिले के गंडाट्विसा में 12 जुलाई को एक सामूहिक झड़प में आदिवासी युवक की मौत के बाद हिंसा भड़क गई थी। अब पुलिस का कहना है कि स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटे से झगड़े या हिंसा से जुड़ी कोई खबर नहीं आई है।पुलिस का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से स्थानीय बाजार की दो दुकानें नष्ट हो गईं, जिससे व्यापारियों में तनाव फैल गया था।
धलाई जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश राय का कहना है कि 12 जुलाई को भीड़ ने करीब 300 घरों को आग के हवाले कर दिया था। इसके तुरंत बाद पुलिस ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार,‘गंडाट्विसा में हालात अब सामान्य हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट की वजह से स्थानीय बाजार में दो दुकानों में आग लग गई।’ पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि इलाके में जल्द से जल्द शांति स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। अविनाश राय ने आगे बताया कि इलाके में निषेधाज्ञा अभी भी लागू है और गैरकानूनी तरीके से बाजार में भीड़ जुटाने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एक आदिवासी युवक की सामूहिक झड़प में मौत के बाद कई दुकानों को आग लगा दी गई थी। कई घरों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी। आगजनी और इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद होने के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। वहीं, युवक की मौत के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है परमेश्वर रियांग अपने दोस्तों के साथ रथ यात्रा के मौके पर आयोजित एक मेले में शामिल होने के लिए गंडाट्विसा बाजार गया था। अचानक कुछ युवकों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें रियांग गंभीर रूप से घायल हो गया था। शुरुआत में उसे गंडाट्विसा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें जीबीपी अस्पाल में स्थानांतरित कर दिया गया। धलाई के एसपी अविनाश राय ने बताया कि युवक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?