खेल कूद से मनुष्य को जीवन में एक नई ऊर्जा मिलती है:-अशोक अग्रवाल

Dec 5, 2022 - 00:08
Dec 5, 2022 - 00:45
 0  1.8k
खेल कूद से मनुष्य को जीवन में एक नई ऊर्जा मिलती है:-अशोक अग्रवाल

कछौना/हरदोई (आरएनआई) राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल की तरफ से कछौना कस्बे में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि ने कहा खेलकूद प्रतिस्पर्धा खेल भावना से करनी चाहिए। इस तरह के आयोजन से व्यक्ति के मन मस्तिष्क का तनाव दूर हो जाता है। मनुष्य को जीवन में एक नई ऊर्जा मिलती है। राजा कुरैशी पहलवान उत्तराखंड की बलटू पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। राजा कुरैशी ने दांवपेच से अपने प्रतिद्वंदी पहलवान को पटक दी, दोनों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहलवान भूपेंद्र उन्नाव केसरी की कुश्ती सोनू पहलवान बरेली से हुई, दोनों पहलवानों ने मैदान में अपने अपने करतब से मुकाबला रोमांचित कर दिया। देवा थापा पहलवान काठमांडू नेपाल का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा, उनकी कुश्ती से दर्शकों में जमकर जोश आ गया। ठाकुर पहलवान हिमाचल प्रदेश के प्रतिद्वंदी मोनू पहलवान मध्य प्रदेश के मध्य हुआ। महिला पहलवानों का प्रदर्शन सोमवार को होगा।

इस अवसर पर डायरेक्टर यू०जे० इंटरनेशनल स्कूल के शिवम गुप्ता, पूर्व प्रधान रामप्रकाश कठेरिया, प्रधान प्रतिनिधि सिद्धपल, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र वर्मा ने पहलवानों को हाथ मिलाकर कुश्ती के लिए हौसला अफजाई की। दंगल के आयोजक बादल पहलवान, भूरा पहलवान, नौशाद गाजी पहलवान, फिराजू, मान सिंह पहलवान हिंदू खेड़ा, अनिल सिंह, सलिल दीक्षित भाजपा नेता सहित गणमान्य लोग बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों ने दंगल का आनंद उठाया। दंगल आयोजन कस्बे के यूजे पैलेस के सामने यूजे लॉन में चल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)