खेत में पानी लगाने के दौरान व्यक्ति की मौत - परिजनों में मची चीख पुकार

Sep 23, 2024 - 18:56
Sep 23, 2024 - 19:39
 0  2k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले की गायघाट थाना क्षेत्र में खेत में फसल में पानी लगाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. जानकारी के अनुसार  थाना क्षेत्र के महमदपुर सूरा गांव में को करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय चंदेश्वर राय के पुत्र अरुण कुमार के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति खेती किसानी के अलावा मजदूरी भी करता था, शादी शुदा है और उसके तीन बेटियां है. वह सुबह में घर से कुछ किलोमीटर दूर खेत में गया, जहा धान की खेत में मोटर से पानी लगाने गया था, इसी बीच तार बिछाने के क्रम में अचानक तार में करंट आ गया. जिस वजह से करंट लगने से मौत हो गई. सूचना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस, मामले की जांच में जुटी।

मामले में गायघाट थानाध्यक्ष ने बताया की बिजली की करंट से एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन मृतक की पत्नि ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दी है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0