खेत के चारो ओर करेंट छोड़ने पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
(विवेक त्रिवेदी)
शाहजहांपुर (आरएनआई) खेत के चारों ओर तार लगाकर करंट छोड़ने के मामले में बंडा पुलिस ने एसपी के आदेश पर खेत मालिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। बंडा के गांव भगवंतनगर उर्फ फतेहपुर उमरिया निवासी दुर्गेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि उसके गांव के रहने वाले पवन ने अपने खेत के चारों तरफ तार लगा रखे हैं। जिसमें उसने हाई वोल्टेज करंट छोड़ रखा है। आरोप है कि 28 मार्च को सुबह करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई जिसे उक्त लोगों ने तालाब में फेंकवा दिया। इससे पूर्व करंट से जंगली जानवर व पक्षियों की मौत हो चुकी है। दुर्गेश का आरोप है कि उसने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
What's Your Reaction?