खुलेआम हो रहा है लाखों का जुआं, किसी भी समय हो सकता बड़ा हादसा

Mar 1, 2023 - 03:17
Mar 1, 2023 - 03:57
 0  351
खुलेआम हो रहा है लाखों का जुआं, किसी भी समय हो सकता बड़ा हादसा

शाहाबाद हरदोई। बड़े-बड़े महानगरों की तरह शाहाबाद भी अब बड़े जुआरियों का हब बन चुका है। यहां पर प्रतिदिन लाखों के वारे न्यारे हो रहे हैं परंतु पुलिस को इसकी भनक तक नहीं, राम जाने। शाहाबाद का एक बड़ा जुआं माफिया निवासी मोहल्ला दिलेरगंज स्थित बसंत लाल इंटर कॉलेज के निकट का रहने वाला है, इस गोरखधंधे की कमान संभाले हुए हैं। यह पुलिस से सेटिंग होने की बात कहकर बड़े-बड़े जुआरियों को अपने फड़ पर आमंत्रित करता है और बड़ा गोरखधंधा चला रहा है। यह गोरखधंधा इस वक्त नरहाई गांव में चल रहा। नरहाई गांव में विष्णु नाम का एक दलित वहां पर फट्टा बिछाकर जुएं का फड़ सजाता है और लोगों को खाने पीने के लिए सामान का बंदोबस्त करता है । फड़ के आसपास ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से चारों दिशाओं में युवक आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए तैनात किए गए हैं। यहां पर हरदोई, शाहजहांपुर, पाली, जलालाबाद, शाहाबाद तथा आसपास के ग्रामों के जुआंरी बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं । सैकड़ों की संख्या में यहां मोटरसाइकिल एकत्रित हो जाती हैं । इस जुआं माफिया द्वारा यहां पर तीन प्लास्टिक की ताश की गड्डियां लाई जाती हैं जो ताश की गड्डियां बनी हुई है। इन ताश की गड्डियों से केवल छूट पर खेलने वाले लोगों की ही जीत होती है। इससे पहले नसीरपुर गांव के पश्चिम सजाई गये इस फड़ से उक्त व्यक्ति द्वारा लाखों रुपए जुआंरियों से झटके गए हैं उसके बाद स्थान बदला गया। इस तरह से दिलेरगंज के माफिया द्वारा अब तक लाखों रुपए जुआरियों से झटका जा चुका है। नरहाई कच्ची शराब के लिए भी काफी बदनाम है । जुआं खेलने वालों में अधिकांश लोग कच्ची शराब का सेवन करके बैठते हैं । जुएं के वक्त गाली गलौज मारपीट तक की घटनाएं होती रहती हैं। जुआ खेलने के लिए काफी क्रिमिनल हिस्ट्री के लोग यहां पहुंचते हैं। जुएं के इस फड़ पर किसी भी समय बड़ा हादसा इसलिए हो सकता है। क्योंकि जुएं के इस फड़ पर बड़ी संख्या में अपराध जगत से जुड़े हुए लोग भी शामिल होते हैं। कई बार जुएं में लेनदेन को लेकर असलहों का प्रदर्शन हो चुका है। इस व्यक्ति का जुआं कारोबार पुराना व्यापार है जो जुआरियों को आमंत्रित करने के लिए पुलिस से सेटिंग होने की बात कहकर अपना गोरख धंधा चला रहा है। लेकिन इतना बड़ा जुआं होने के बाद पुलिस का वहां न पहुंचना भी की बात को बजन प्रदान करता है। पिछले 4 दिनों से नरहाई गांव में जुएं का फड़ सजाया गया है। इससे पूर्व नसीरपुर के पश्चिम की ओर जुएं का कारोबार चल रहा था। जुआं माफिया द्वारा लगातार जगह बदली जाती है ताकि उसके इस गोरखधंधे पर किसी की निगाहें न लग सके। फिलहाल अगर पुलिस ने सख्ती करके यह गोरखधंधा बंद नहीं कराया तो अपराधिक किस्म के इकट्ठे होने वाले लोग किसी भी समय बड़ा हादसा कर सकते हैं जो पुलिस के लिए सिरदर्द भी साबित हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow