खुद के साथ दूसरों के जीवन को उन्नति के पथ पर ले जाना मानव अधिकारों की बेहतरीन संरचना है

Oct 7, 2023 - 21:16
Oct 7, 2023 - 22:14
 0  216

हाथरस, (आरएनआई) 7 अक्टूबर।  एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में मेला श्री दाऊजी महाराज रिसीवर कैम्प में मानव अधिकार जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन ओमप्रकाश व्यास, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, ओसी कलेक्ट्रेट प्रज्ञा यादव, प्रो. सरोज व्यास ने किया।
पूर्व संयुक्त रजिस्ट्रार रा.मा.अ.आ. ओम प्रकाश व्यास ने कहा कि मानव अधिकारों के परिपेक्ष में जब हम अपने अधिकारों के प्रति सजग होने की बात कहते हैं तब हमें अपने कर्तव्यों का भी आभास होना चाहिए। जागरूक नागरिक के अधिकारों का हनन कोई भी शासन-प्रशासन नहीं कर सकता है। हमें अपने संवैधानिक अधिकारों की पूर्णतः जानकारी अवश्य होनी चाहिए जिसमें एडीएचआर अपनी महती भूमिका निभा रहा है।
पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि एडीएचआर अपने कार्यो से जनमानस में जागरूकता का भाव पैदा करने के साथ-साथ सभी सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भीषण से भीषण काल में भी एडीएचआर अपने कार्यो से कभी पीछे नहीं हटा है। मैं पूरी टीम को धन्यवाद करता हूं।
अध्यक्षता करते हुए एडीएचआर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.सरोज व्यास ने कहा कि मानव अधिकार संवैधानिक जन्मजात अधिकार है। संविधान हमें गर्भ से जीवन जीने की गारंटी देता है। इसके लिए हमें अपने संवैधानिक कर्तव्यों की पूर्ति राष्ट्र के प्रति, समाज के प्रति, परिवार के प्रति करते रहना चाहिए जिससे हमारा राष्ट्र सशक्त व स्वस्थ बने।
सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू ने कहा कि एडीएचआर की पूरी टीम को कोरोना काल के साथ-साथ हमेशा समाज में पूरी शिद्दत से कार्य करते हुए देखा है जो हमारे जनपद के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
कार्यक्रम समन्वयक कलेक्ट्रेट प्रभारी प्रज्ञा यादव ने कहा कि मानव अधिकारों का पूरा विषय आम आदमी को सशक्त बनाकर राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना ह,ै आज का सम्मेलन इसी बात का सूचक है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि सशक्त व स्वस्थ्य राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक देशवासी की सहभागिता जरूरी है।
सम्मेलन में शिल्पी शर्मा, इशिता वाष्र्णेय, निशी शर्मा, मान्वी बंसल, दीपक शर्मा, सौरभ जैन, जितेंद्र कुमार, शिवशंकर गुलाठी को विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष डा. पी.पी. सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति ने हमें गौरवान्वित कर ऐसे आयोजनों को आगे भी करने की प्रेरणा दी है, हम आप सभी के सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों को करते रहेंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल व जया भारती, मान्या चैधरी, कु अंजली ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
प्रेमरघु पैरामेडिकल कॉलेज के नर्सिंग की छात्र-छात्राए भीं उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
सम्मेलन में नवीन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, राकेश किशोर गौड, वर्षा वाष्र्णेय, शैलेंद्र सांवलिया, नमन खण्डेलवाल, सीए शुभम जैन, मनोज वाष्र्णेय, वालप्रकाश वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, दीपेश अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, कमलकांत दोबरावाल, उपवेश कौशिक, सोनल अग्रवाल, मीना गौड, जितेंद्र कुमार, शिवशंकर गुलाठी, दीपक शर्मा, सौरभ जैन,प्रीति गोयल, आशीष वाष्र्णेय, विजय वाष्र्णेय, शैलेश अग्रवाल, डिम्पल वाष्र्णेय आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow