खिरकिया में बनी फिल्म ब्लैक इंक को पुरुस्कार
खिरकिया, (आरएनआई) नगर के एक मात्र फिल्म निर्माता समूह मैकलसुता फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बनाई गए फिल्म ब्लैक इंक को बेंगलुरु में इंडियन फिल्म हाउस द्वारा आयोजित दूसरे राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड शो में पुरुस्कार और गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।जिसमे मुख्य रूप से बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए ललित साकेत,बेस्ट स्टोरी के लिए दीपक राठौर,बेस्ट एक्टर के लिए मौसम जसवंत सिंह इंगले को राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। खिरकिया नगर के युवाओ से सुसज्जित इस फिल्म में मौसम इंगले,गौतम मालवीय,शिवम मनसाने,प्रतीक मल्लारे द्वारा अभिनय किया गया है, जिन्हे बेंगलुरु फिल्म फेस्टिवल मे राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है।फिल्म का निर्माण ललित साकेत एवं दीपक राठौर द्वारा मैकलसुता फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर के द्वारा किया गया है।फिल्म के निर्माता द्वारा बताया गया की इस अवार्ड शो में देश भर से हजारो फिल्में सम्मिलित हुई थी, जिसमें खिरकिया नगर एवं हरदा जिले के साथ साथ पूरे मध्य प्रदेश की एकमात्र फिल्म ब्लैक इंक का चयन इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ है।यह फिल्म मैकलसुता प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है एवं इसे पहले ही कई हजारो लोगो द्वारा देखा जा चूका है।
What's Your Reaction?