4 फरवरी को मनाया जाएगा खिरकिया कुल दीपक श्री मधुरमुनिजी महाराज का दीक्षा दिवस
खिरकिया (आरएनआई) प्रभु महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने वाले नानेश पट्टधर,व्यसनमुक्ति के संदेश वाहक आचार्य श्री रामलालजी महाराज साहब की आज्ञा में विचरणरत खिरकिया कुल दीपक मनीष समदड़िया दीक्षा पश्चात नामकरण मधुर मुनि जी महाराज साहब जिनका 4 फरवरी 2004 को आचार्य भगवन श्री रामलाल जी महाराज साहब के मुखारविंद से झीलों की नगरी उदयपुर में 15 दीक्षाओ के साथ संपन्न हुई थी आप खिरकिया के किराना व्यवसायी पिता कमलचंद समदड़िया माता सुषमा समदडिया के मंजले पुत्र हैं।आपका जन्म 19 सितंबर 1978 को खिरकिया में हुआ था वर्तमान में आपकी लगभग उम्र 45 बर्ष की है। आपने 26 बर्ष की आयु में दीक्षा ग्रहण की थी। वर्तमान में आप राजस्थान के नोखा मंडी शहर में विराज रहे है।आपने बर्ष 2015 में छोटे से ग्राम कालधड़ में जहा जन्म से जैन समाज का एक भी घर नहीं वहा भी चातुर्मास कर अहिंसामय जन जन के जैन धर्म का अनूठा गौरव बड़ाया आपने मध्यप्रदेश में खिरकिया,हरदा,खंडवा, इंदौर,बालाघाट आदि जगह के अलावा छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, राजस्थान,आदि राज्यों के कई क्षेत्रो में चातुर्मास संपन्न हुए। 4 फरबरी 2024 को आप श्री जी का 20 वा दीक्षा दिवस पूर्ण तथा 21 वा दिवस प्रारंभिक हो जावेगा। दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर रविवार सुबह 7: 00 बजे गुरु राम के मुख्य आयाम समता शाखा का आयोजन समता भवन में,अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन केंद्र पर 11:15 बजे निराश्रित व्यक्तियों को भोजन कराया जाएगा। दोपहर में 2:00 से 3:00 बजे तक समता भवन में नवकार महामंत्र जाप आदि का आयोजन किया जावेगा।
What's Your Reaction?