खानापूर्ति में ही सिमट कर रह गयी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता
हरदोई (RNI) कस्बे के खेरवा मैदान में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की जोर शोर से लकीर पीटते दिखे शिक्षक और बच्चे। खेल मैदान में यूं तो कुल सोलह प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाना था। वहीं एक शिक्षक ने बताया सभी खेलो को आयोजन में शामिल नही किया गया है। ट्रेक एंड फील्ड में सभी दौड़ प्रतियोगिताओं को नही कराया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कोथावां अध्यक्ष शिक्षक अंतरयामी बाजपेई के अनुसार खेरवा मैदान में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में ब्लाक की आठ न्याय पंचायतो के चयनित बच्चों की कुल आठ टीमो ने प्रतिभाग किया। क्रीड़ा शिक्षकों ने खेलो का संचालन किया। यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जिला स्तर पर प्रतिभाग के लिए भेजा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी कोथावां अजीत प्रताप सिंह ने बताया शासन की मंशा के अनुरूप बजट 2500 के आधार पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया सभी न्याय पंचायत के एक एक विद्यलाय से एक एक भगोना खिचड़ी मंगा कर बच्चों को खिलाने की व्यवस्था की गई है। खेल मैदान पर प्रतियोगिता देखने आए मोहित तिवारी उल्जा, सहित तमाम ने बताया इस बार हो रही खेल कूद प्रतियोगिता लकीर पीटने जैसी रही। अनुशासन की कमी के कारण ज्यादातर बच्चे शिक्षकों संग खेल कूद में प्रतिभाग के बजाय उछल कूद मौज मस्ती करते दिखे। पूरे कार्यक्रम पर नजर गड़ाए रखने वाले दर्शकों के अनुसार इस बार हुआ क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम शिक्षकों और खण्ड शिक्षाधिकारी की मौजदगी में मखौल बन कर रह गया।
What's Your Reaction?