गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ० राजकुमार ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जाँच एवं फूड सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान होटल हेमलिन बायपास, द यूपी दरबार ढाबा, प्रदीप फ्लोर मिल लक्ष्मीगंज गुना, पालीवाल किराना हाट रोड़ एवं साँवरिया दूध डेयरी प्रताप छात्रावास के सामने दुकान की जांच की गयी। कार्यवाही के दौरान पनीर, ग्रेवी एवं येलो ग्रेवी, बेसन, ज्वार आटा, मक्का आटा, गुड़, दाल, बेसन जीरा, दूध, पनीर एवं दही के नमूने लेकर जांच के लिये राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गये हैं। जिनकी रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवं सैम्पलिंग कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X