खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
![खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ](https://www.rni.news/uploads/images/202408/image_870x_66bb79bc1d2c0.jpg)
गुना (आरएनआई) प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा है कि आज का दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। यह दिन हमारे लिए न केवल गर्व का, बल्कि अपने कर्तव्यों को निभाने का भी है।
हमारा तिरंगा हमारी राष्ट्रीय पहचान और गौरव का प्रतीक है। यह हमें एकजुटता, समर्पण, और देशप्रेम का संदेश देता है। आइए, हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने देश की समृद्धि और विकास के लिए अथक प्रयास करेंगे और इसे दुनिया में सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)