खाद्य प्रतिष्‍ठानों से खाद्यान्‍न सामग्री के नमूने लेने की कार्यवाही सतत है जारी

Jul 28, 2023 - 17:45
 0  729
खाद्य प्रतिष्‍ठानों से खाद्यान्‍न सामग्री के नमूने लेने की कार्यवाही सतत है जारी

गुना। खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला गुना के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शिवहरे एवं लखन लाल कोरी द्वारा ग्राम बरखेड़ा हाट आरोन स्थित राहुल ट्रेडर्स का निरीक्षण कर लाल मिर्च पाउडर, हल्‍दी पाउडर एवं धनिया पाउडर, संगीता मिष्‍ठान भण्‍डार गुलाबगंज आरोन से मावा, बूँदी के लड्डू एवं नमकीन सेव, हरिओम किराना एवं प्रोव्‍हीजन स्‍टोर पुरानी छावनी, सकतपुर रोड़ गुना से नमक, बेसन एवं तुअर दाल एवं तेजस्‍व नमकीन, ईदगाह बाड़ी, श्रीराम नगर, गुना से तेजस्‍व मिक्‍चर नमकीन एवं तेजस्‍व सेव नमकीन के नमूने लिये गये। उक्‍त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow