खनिज विभाग की अनदेखी के चलते आम जनता की जान सांसत में

May 27, 2023 - 12:00
 0  3k

गुना- खनिज विभाग की अनदेखी के चलते आम जनता की जान सांसत में, कैंट थाना क्षेत्र के पिपरोदा खुर्द में मौजूद पत्थर क्रेशर में धमाके से रोड तक आए पत्थर, राहगीरों में मची भगदड़ एक युवक को लगा नुकीला पत्थर हुआ गंभीर घायल, उमरी रोड पर स्थित सार्थक पेट्रोल पंप के पीछे मौजूद क्रेशर पर रोजाना हो रहे अवैध विस्फोटक से धमाके, खनिज माफियाओं से मोटी रकम लेकर मौज में खनिज विभाग के अफसर, विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पपरोदाखुर्द में उमरी रोड पर सार्थक पेट्रोल पंप के पीछे 4 क्रेशर संचालित हो रही हैं जिन व्यक्तियों की पत्थर क्रेशर संचालित हो रही है उनमें पुष्पेंद्र धाकड़, गिर्राज भार्गव, जसपाल सिंह गिल, सोनू गिल है, फिलहाल मामले की जांच चल रही है कि पत्थर कहां से आया और युवक को कैसे लगा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow