खनन माफियाओं पर पुलिस एवं माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही

चांचौडा थाना अंतर्गत पार्वती नदी से अवैध रूप से रेत उत्‍खनन करते लाखो की महीनी उपकरण में एक जेसीबी व दो ट्रेक्टर-ट्रॉली किए बरामद। 

Feb 12, 2024 - 18:47
Feb 12, 2024 - 18:48
 0  3k

गुना (आरएनआई) पार्वती नदी से रेत के अवैध उत्खनन की सूचना पर माइनिंग टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए नदी से रेत उत्खनित कर रही एक जेसीबी मशीन एवं दो ट्रेक्‍टर मय ट्रॉली के जप्‍त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
         
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गत् 11 फरवरी  के दोपहर में जिले के चांचौडा थाना पुलिस को दौराने इलाका भ्रमण सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम सांकाखुर्द में पार्वती नदी के कोपरन घाट पर कुछ लोगों के द्वारा नदी में जेसीबी मशीन से रेत निकालकर उसे ट्रॉलियों में भरकर बेंचने हेतु ले जाया जा रहा है।

इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा को मिली, जिसपर उन्होंने अधीनस्थ को कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।   दिशा निर्देशन में गुना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांचौडा श्रीमती दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण में  थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाई के निर्देश दिए।

 निर्देश के मिलते ही चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई हमराह फोर्स के तत्काल ग्राम सांकाखुर्द में पार्वती नदी के कोपरन घाट के पास पहुंचे एवं जहां देखने पर नदी में कुछ लोग जेसीबी मशीन से रेत निकालकर ट्रॉलियों में भरते हुए दिखाई दिए । इसी बीच माइनिंग अधिकारी दीपक सक्सेना भी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए और पुलिस एवं माइनिंग टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रहे दोनों ट्रेक्टरों के चालकों को दबोच लिया गया एवं जेसीबी मशीन का चालक मौके से भाग निकला।

 हिरासत में लिए गए ट्रेक्टर चालकों ने पूछताछ पर अपने नाम-जगदीश पुत्र हरचंद लोधा उम्र 35 साल निवासी ग्राम रायपुरिया थाना मृगवास एवं -सोनू पुत्र रंगलाल मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम गुलवाडा थाना कुंभराज के होना बताए।

 पुलिस द्वारा मौके से एक जेसीबी मशीन एवं एक स्वराज-735 ट्रेक्टर व एक पावरट्रेक ट्रेक्टर मय ट्रॉलियों के कुल कीमती करीबन 35 लाख रुपये का मशरुका विधिवत जप्त कर जिनके विरुद्ध थाना चाचौडा में अप.क्र. 62/24 धारा 379, 414 भादवि एवं म.प्र. गौड खनिज अधिनियम की धारा 53(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।  

अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, सउनि बृजेश देवलिया, सउनि अजय सिंह चौहान, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक राजेश केवट, आरक्षक बल्लभ चौहान एवं आरक्षक नवदीप शर्मा तथा माइनिंग टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow