क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुना गया विकास का ताना-बाना

Dec 24, 2022 - 23:30
Dec 24, 2022 - 23:48
 0  2.6k
क्षेत्र पंचायत की बैठक में बुना गया विकास का ताना-बाना

हरदोई (आरएनआई)  त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत लोकतंत्र की प्रथम इकाई के रूप में ग्राम पंचायतों को सशक्त करने में ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का विशेष योगदान है। मुख्य अतिथि विधायक रामपाल वर्मा ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में यह बात कहीं। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आम जनमानस में आप सभी को चुनकर सदन में भेजा है, इसलिए आप सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, आम आदमी के जीवन में परिवर्तन के लिए सतत प्रयासरत रहे। आपके द्वारा कराए गए जनहित के कार्यों की पहचान हमेशा बनी रहेगी। आप के प्रयास से लोगों के जीवन में होने वाले परिवर्तन ही वास्तविक खुशी है। आप सभी की भूमिका का ग्रामीण विकास में काफी अहम है। क्षेत्र पंचायत की बैठक में क्षेत्र पंचायत निधि से स्वर्गीय आशीष अग्रवाल स्मृति सभागार के जीर्णोद्धार भवन का फीता काटकर जनप्रतिनिधियों ने उद्घाटन किया। विगत बैठक में सभागार की जर्जर हालत का मुद्दा उठा था, तब सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने सदन को आश्वस्त किया था, अगली बैठक में आप सभी को अगली बैठक वातानुकूलित सभागार में बैठक कराई जाएगी। प्रचार-प्रसार के अभाव में अधिकांश विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचे, वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों ने बताया पूर्व में बैठकों के दौरान दिए गए प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया गया है। जिससे ज्यादातर क्षेत्र पंचायत के कार्य नहीं कराए जाते हैं। कुछ चहेते लोगों के ही कार्य कराए जाते हैं। बैठक नियमानुसार नहीं कराई जाती है। बैठक के नाम पर केवल खानापूर्ति जाती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता देवी पत्नी डॉ० मनोज कुमार सिंह ने ग्राम सभा बालामऊ में वृहद गौ संरक्षण केंद्र में सही वेरीकेटिंग न होने के कारण गौशाला के अंदर से छुट्टा जानवर निकल जाते हैं। जिससे किसानों को वृहद गौशाला होने के बावजूद छुट्टा जानवरों से निजात नहीं मिल रही है। इस बैठक में 17 कार्यों का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अनूप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संचित अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पति अमरनाथ उर्फ गुड्डू, हर्षवर्धन मिश्रा, ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत गण मयंक सिंह, इंद्रजीत, वारिस मियां, मोहम्मद सद्दीक, खंड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल, विभागीय अधिकारी आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बैठक का संचालन पूर्व प्रधान देवी शंकर शुक्ला ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)