क्षतिग्रस्त खरीफ फसलों के अनुदान राशि वितरण की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में खरीफ मौसम में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान राशि वितरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार मे की गई l जिला पदाधिकारी ने सभी प्राप्त आवेदनों को ठीक से जांचने का निर्देश दिया। वास्तविक जमीन के पुराने रसीद को रिजेक्ट करने से पहले संबंधित किसान से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सुधार करने के लिए सूचना देने तथा इसके पश्चात ही किसी के आवेदन को निरस्त करने का निर्देश दिया। जिन किसानों का फसल क्षतिग्रस्त हुआ है उनका भुगतान हो जाना चाहिए। कोशिश यह करना है कि कम से कम आवेदन निरस्त हो। केले की फसल क्षतिग्रस्त होने पर उसका भुगतान अवश्य किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा) को निर्देश दिया कि जिन प्रखंडों में ज्यादा पेंडेंसी है वहां स्वयं जाकर कार्य की निगरानी करें। जिन प्रखंडों में बाढ़ नहीं आई है वहां के प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा कृषि समन्वयकों को निकटवर्ती बाढग्रस्त प्रखंडों में प्रतिनियुक्त करें जिससे कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा), जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हाजीपुर एव महनार , प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी हाजीपुर, राघोपुर एवं महनार, संबंधित पंचायत के इन्चार्ज कृषि समन्वयक, प्रखण्ड तकनिकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक एव किसान सलाहकार उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?