क्या नागपुर हिंसा में था बांग्लादेशी कनेक्शन? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया सवालों का जवाब
हिंसा के बाद आज पहली बार सीएम फडणवीस नागपुर पहुंचे। जहां उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था के संबंध में नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने इस हिंसा में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने की बात का जवाब दिया। साथ ही ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह की वजह से हालात बिगड़े। हमने दंगाइयों की पहचान कर ली है। हम नुकसान की भरपाई उनसे ही करेंगे।

मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को दो गुटों के बीच हुए सांप्रदायिक हिंसा के चलते राज्यभर में सियासी गर्माहट तेज है। हालांकि इस हिंसा को लेकर आय दिन कोई ना कोई बड़े दावे किए जा रहे है। इसी बीच एक दावा ये भी सामने आया है कि इस हिंसा में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ है? इस पर सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिकिया दी। साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने पर टिप्पणी करना अभी जल्दीबाजी होगी। इस बात की जांच जारी है। बता दें कि बीते 17 मार्च को नागपुर में हुए हिंसा के बाद शनिवार को पहली बार सीएम फडणवीस नागपुर पहुंचे। जहां उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था के संबंध में नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की।
पुलिस अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा करने के बाद सीएम फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति जलाने की घटना को खुफिया विफलता नहीं कहा जा सकता, लेकिन खुफिया जानकारी एकत्र करने में सुधार की जरूरत थी। साथ ही फडणवीस ने हिंसा के कारणों पर जोर देते हुए बताया कि यह घटना सुबह हुई, जब औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति जलाने की सूचना मिली। इस पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन अफवाह फैलने के बाद लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने ये भी कहा कि प्रतिकृति पर कुरान की आयत लिखी हुई थी। इस अफवाह के बाद भीड़ ने पथराव और आगजनी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और स्थिति पर काबू पाया।
बैठक के बाद कार्रवाइयों पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह की वजह से हालात बिगड़े। हमने दंगाइयों की पहचान कर ली है। हम नुकसान की भरपाई उनसे ही करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी पुलिस को निशाना बनाया, उन उपद्रवपियों को अब परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसी पोस्ट करने वाले भी आरोपी ही माने जाएंगे। अब तक हम कई ऐसे पोस्ट हटा चुके हैं। हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे।
फडणवीस ने यह भी बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगा करने वालों की पहचान कर रही है और अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो लोग दंगों में शामिल हुए या उनकी मदद की, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अब तक 68 सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान कर उन्हें हटा दिया गया है।
नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके गए। उन्होंने यह भी कहा कि छेड़छाड़ की खबरें सच नहीं हैं। फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हाल ही में हुई हिंसा के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागपुर यात्रा प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि नागपुर हिंसा को खुफिया एजेंसियों की विफलता कहना गलत है। इसमें कोई भी राजनीतिक एंगल नहीं है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






