'क्या इतनी जल्दी ठीक होना संभव है?' सैफ पर हुए हमले को शिवसेना नेता ने बताया संदिग्ध
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि 'एक ढाई इंच का चाकू उन्हें मारा गया था और उनकी सर्जरी हुई थी, लेकिन चार दिन बाद ही सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए और लगभग उछलते हुए अपने घर वापस आए।'
मुंबई (आरएनआई) शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बुधवार को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। संजय निरुपम ने मामले को संदिग्ध बताया और गंभीर हमले के बाद इतनी जल्दी सैफ अली खान की रिकवरी पर हैरानी जताई। गौरतलब है कि सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर लौट आए।
शिव सेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि 'एक ढाई इंच का चाकू उन्हें मारा गया था और उनकी सर्जरी हुई थी, लेकिन चार दिन बाद ही सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए और लगभग उछलते हुए अपने घर वापस आए। ऐसा लगा जैसे मानो कुछ हुआ ही नहीं था। क्या इतनी जल्दी रिकवरी होना संभव है?' एक मीडिया चैनल से बातचीत में संजय निरुपम ने कहा कि 'हम सभी चाहते हैं कि सैफ जल्दी ठीक हो। जब हमला हुआ तो इसने पूरे मुंबई शहर पर असर डाला। सरकार की कार्यक्षमता पर सवाल उठे।'
शिवसेना नेता ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज न होने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का दावा है कि सैफ जब अस्पताल में भर्ती हुए तो वे खून से लथपथ थे, लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो उसका सीसीटीवी फुटेज कहां है? क्या कोई छोटा बच्चा अपने पिता को ऐसी हालत में अस्पताल लेकर जा सकता है? सैफ के घर में काम करने वाले आठ कर्मचारी हैं, तो ऐसे में सैफ पर इतना बड़ा हमला कैसे हुआ? संजय निरुपम ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए और पूरे मामले को ही संदिग्ध बता दिया।
संजय निरुपम ने कहा कि 'पुलिस की जांच भी सवालों के घेरे में है। पुलिस ने तीन दिनों में तीन अलग-अलग आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी के बांग्लादेशी होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस की जांच से भी शक हो रहा है। इस मामले में स्पष्टता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि असल में क्या हुआ था।' सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ गए थे। विपक्षी नेताओं ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर महायुति सरकार को घेरने की कोशिश की। हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि एक घटना से पूरे महाराष्ट्र या मुंबई को असुरक्षित कहना सही नहीं है।
बीती 16 जनवरी को एक शख्स ने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। इस हमले में सैफ बुरी तरह से घायल हुए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुईं। सैफ इलाज के बाद मंगलवार (21 जनवरी) को डिस्चार्ज हो गए थे। सैफ पर हमले के आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल शहजाद के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और वह अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?