कोहरे की मार: ट्रेनों की भी थम गई रफ्तार, दिल्ली आने-जाने वाले यात्री हुए परेशान
दिल्ली में कोहरे की वजह से यातायात पर असर पड़ा है। रेलवे ट्रैक पर चलने वाली उत्तर भारत की 150 से अधिक ट्रेन लेट रहीं। इसमें दिल्ली पहुंचने वाली 41 से अधिक ट्रेन परिवर्तित समय से रवाना की गई।
नई दिल्ली (आरएनआई) राजधानी दिल्ली में ठंड की ठिठुरन के साथ घने कोहरे ने की दोहरी मार यात्रियों पर पड़ रही है। शनिवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। वहीं बीते शुक्रवार को अभी तक का सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिला। इससे दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। ट्रेनों की बिगड़ी समय सारणी की वजह से आज भी ट्रेनों की चाल थमी है। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।
ये ट्रेनें चल रही देरी से
12451 श्रमशक्ती एक्सप्रेस
12450 चंडीगढ़-मडगांव एक्सप्रेस
12002 रानी कमलापति शताब्दी
22439 कटरा वंदे भारत
22436 वाराणसी वंदेभारत
12303 पूर्वा एक्सप्रेस
12015 अजमेर शताब्दी
12004 लखनऊ शताब्दी
12275 प्रयागराज हमसफर
64062 दिल्ली पलवल
12716 सचखंड एक्सप्रेस
22435 वंदे भारत एक्सप्रेस
12001 रानी कमलापति शताब्दी
12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस
11057 दादर एक्सप्रेस
12801 पुरी एक्सप्रेस
12397 महाबोधा एक्सप्रेस
12919 मालवा एक्सप्रेस
20957 इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से ज्यादा विमान देरी का शिकार हुई। रनवे पर दृश्यता घटने की वजह से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई। इससे अन्य विमानों के संचालन में देरी हुई और यात्रियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर विमानों के इंतजार में परेशान होना पड़ा। दिल्ली में भयंकर कोहरे की स्थिति के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने कहा कि शहर और अन्य उत्तरी क्षेत्रों से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर एयरलाइन ने एक पोस्ट में उत्तर भारत में मौजूदा कोहरे की स्थिति का जिक्र किया।
रेलवे ट्रैक पर चलने वाली उत्तर भारत की 150 से अधिक ट्रेन देरी का शिकार हुई। इसमें दिल्ली पहुंचने वाली 41 से अधिक ट्रेन परिवर्तित समय से रवाना की गई। देरी से चलने वाली ट्रेन में मुख्य रूप से महाबोधी एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सात घंटे से अधिक, पूरबिया एक्सप्रेस 4 घंटे से अधिक, विक्रमशिला 3 घंटे से अधिक देरी से संचालित हुई।
इसी तरह महाकौशल, गोमती, अमृतभारत, हावड़ा राजधानी, सियालदाह राजधानी, वंदे भारत, कैफियात, मगध, कानपुर शताब्दी, भी देरी से चली। उत्तर भारत में चलने वाली ट्रेन के साथ ही दक्षिण भारत की तरफ आवाजाही करने वाली लंबी दूरी की ट्रेन भी कोहरे की गिरफ्त में आ रही है। इनमें कर्नाटक एक्सप्रेस, केरल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?