कोरोना को लेकर हरदोई का स्वास्थ्य महकमा तैयार, सीएमओ बोले घबराने की जरूरत नहीं

Apr 7, 2023 - 18:50
Apr 7, 2023 - 19:24
 0  567
कोरोना को लेकर हरदोई का स्वास्थ्य महकमा तैयार, सीएमओ बोले घबराने की जरूरत नहीं

हरदोई (आरएनआई) कोविड के केस फिर से बढ़ रहे हैं | इसी क्रम में कोविड शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 11 अप्रैल यानि आगामी मंगलवार को कोविड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल प्रस्तावित है  |  यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने दी | उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में कोरोना के सक्रिय पाँच मरीज हैं जो कि  होम आइसोलेशन में हैं तथा किसी में कोई भी गंभीर लक्षण नहीं हैं | सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर पर ही दवा एवं परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है | जनपदवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है |  जिला अस्पताल सहित 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर कोरोना की जांच  एवं सैम्पल कलेक्शन का काम किया जा रहा है | सुरसा ब्लॉक में एक आरटीपीसीआर  जांच लैब काम कर रही है | जनपद में 13 आक्सीजन प्लांट, एवं लगभग 1300 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर क्रियाशील हैं | इसके अलावा 400 आक्सीजन सिलेंडर भी हैं | इसके साथ ही 82 चिकित्सकों एवं 64 स्टाफ नर्सों को कोविड का प्रशिक्षण दिया जा चुका है | 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि खांसी, जुकाम, बुखार आने पर स्वयं कोई इलाज न करें | निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं | इसके साथ ही कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल को अपनाएं | बेवजह घर से बाहर न निकलें, दो गज शारीरिक दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं और बार बार अपने हाथों को धोते रहें |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)