कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो वाहन चोर किए गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद
हाथरस (आरएनआई) पुलिस अधीक्षक श्री देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो सं0 UP 81 BC 7155 बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अवगत कराना है कि दिनांक 19.10.2023 को फूल सिंह पुत्र रोडी राम निवासी मुक्ती मार्ग बेगम बाग, क्वार्सी की उक्त मोटर साईकिल चामुन्डा देवी मन्दिर कम्पनी बाग चौराहा, थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ से चोरी हुई थी । जिसके सम्बन्ध में वादी फूल सिंह उपरोक्त द्वारा थाना गांधी पार्क, जनपद अलीगढ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था ।
What's Your Reaction?