कोतमा में रेत माफिया ने खनिज निरीक्षक को धमकाया
अनूपपुर जिले के कोतमा में रेत खदान में अनियमितता की जांच करने पहुंची खनिज निरीक्षक ने अभद्रता, कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा जान-माल की हानि होने और अपमानित करने की शिकायत दर्ज कराई है। खनिज निरीक्षक ने जान का खतरा होने दर्ज कराई शिकायत कोतमा के चंगेरी रेत खदान में जांच के दौरान व्यवधान करते हुए धमकी देने के लगाए आरोप।
अनूपपुर (आरएनआई) अनूपपुर जिले में पदस्थ खनिज निरीक्षक ने जांच के दौरान कुछ व्यक्तियों पर जांच में व्यवधान उत्पन्न करने तथा जान-माल का खतरा होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। खनि निरीक्षक का यह भी कहना है कि उसे धमकी दी गई है।
शिकायत में खनिज निरीक्षक इशा वर्मा ने बताया कि 14 जून को उप संचालक खनिज प्रशासन अनूपपुर ,तहसीलदार कोतमा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा के साथ ग्राम चंगेरी स्थित रेत खदान में अनियमितताओं की जांच करने पहुंची थीं। शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा ने की थी। जांच के दौरान मौके पर लगभग 25-30 लोग आ गए और खनिज निरीक्षक को घेरकर अभद्रता एवं अनावश्यक वाद-विवाद करने लगे। खनिज निरीक्षक को उन्होंने धमकाया। धमकाने वालों में लहसुई के वार्ड पार्षद अंकित सोनी, श्याम कुमार चौहान उर्फ गुड्डू तथा रफी अहमद ने वाहन के बोनट को ठोंकते हुए विवाद किया। जांच पूरी होने देने में बाधा उत्पन्न की गई। साथ ही मना करने के बावजूद खनिज निरीक्षक का वीडियो बनाने लगे। इसके साथ ही शिकायत में यह भी आरोपित किया गया है कि महिला मर्यादा के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया। देख लेने की धमकी भी दी गई। खनिज निरीक्षक ने इस पर मान-सम्मान एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने तथा सामूहिक रूप से अपमानित करने की शिकायत की है। रात के समय विभागीय कार्य से आने-जाने के दौरान जान-माल का खतरा होने की आशंका व्यक्त की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?