कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद काबू, एक दुकान पूरी जली तो दूसरे को भारी नुकसान

गुना (आरएनआई) शहर की जगदीश कॉलोनी स्थित एक व्यावसायिक परिसर में रविवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में उसने पास की एक आयुर्वेदिक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। घंटों की मशक्कत के बावजूद आग बमुश्किल काबू में आ सकी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 4 बजे करीब हुआ। घटना स्थल शांति पब्लिक स्कूल के सामने एक तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स है, जिसके बेसमेंट में बीएस इवेंट्स नामक एक दुकान संचालित की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि दुकान में बड़ी मात्रा में लकड़ी और सजावटी सामान रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले हल्का धुआं उठा, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की चपेट में आया मेडिकल स्टोर
इस हादसे में बीएस इवेंट्स के पास स्थित एक आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर निरामय आयुर्वेदिक को भी नुकसान पहुंचा है। जैसे ही आग फैली, मेडिकल स्टोर में रखी जड़ी-बूटियों और अन्य सामग्री ने आग पकड़ ली, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। आग इतनी तेज है कि इसे बुझाने में आई दमकलों को काफी समय लगा।
गनीमत यह रही कि आग ऊपरी तल पर नहीं पहुंची, यहां स्टेशनरी सहित अन्य दुकानें थी। जो आग को भडक़ाकर विकराल रूप धारण कर लेती। इस दौरान आगजनी में कांप्लेक्स की छत भी चटक गई।
प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद
आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। एडिशनल कलेक्टर अखिलेश जैन, एसडीएम शिवानी पांडे, तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ तेजसिंह यादव और कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजमोहन भदौरिया मौके पर उपस्थित होकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। ओर आग बुझाने के प्रयास खबर लिखने तक जारी था।
अधिकारियों ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।
बेसमेंट में बिना अनुमति चल रहे थे व्यवसाय
हैरान करने वाली बात यह है कि जिस बेसमेंट में दुकानें संचालित हो रही थीं, उनके पास जरूरी अनुमति नहीं थी। प्रशासन के अनुसार, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट का उपयोग पार्किंग या स्टोरेज के लिए किया जाना चाहिए, लेकिन यहां व्यवसाय चलाए जा रहे थे।
अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आग बुझने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश_
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर बेसमेंट में आग सुरक्षा के पर्याप्त उपाय होते, तो शायद इतनी बड़ी घटना न होती। कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर के अन्य व्यावसायिक परिसरों में 500 से ज्यादा अवैध बेसमेंट में दुकानें संचालित हैं जिनकी परमिशन भी नहीं हैं,हर बार नए कलेक्टर कार्यवाही ओर बेसमेंट में पार्किंग के लिए सीएमओ ओर तहसीलदार को निर्देश देते जिन्हें नोटिस जारी कर फाइलों को बन कर दिया जाता हैं। इसको लेकर व्यापक जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






