कैशलेस भुगतान के लिए बस यात्रियों की पसंद बन रहा परिवहन निगम का एनसीएमसी कार्ड, मेट्रो की तर्ज पर एचआरटीसी उपलब्ध करवा रहा सुविधा, दिल्ली, मुंबई में भी मान्य
(सुरेश रहेजा,परवीन कुमार,चंद्र मोहन,साहिल रहेजा)

सरकाघाट (आरएनआई) हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अब यात्री यूपीआई, क्रेडिट व डेबिट कार्ड सहित नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से भी टिकट राशि का भुगतान कर सकेंगे। मैट्रो की तर्ज पर निगम की बसों में यह कार्ड चलेगा। वहीं यह कार्ड देश के अन्य राज्यों में भी चलाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस कार्ड से यात्री पार्किंग फीस सहित शॉपिंग भी कर सकेंगे।
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए कैशलैस सेवा को आसान बनाने के लिए एचआरटीसी की बसों में एनसीएमसी कार्ड की सुविधा शुरू की गई है। अब मैट्रो की तरह यात्री इस कार्ड का प्रयोग निगम की बसों में भी कर सकेंगे। वहीं यह कार्ड मुम्बई, दिल्ली में भी चलेगा, जिससे यात्रियों को बसों व मेट्रो में किराया देने के लिए कैश की जरूरत नहीं होगी।
एनसीएमसी कार्ड के लिए नहीं इंटरनेट की जरूरत
विशेष बात यह कि इस कार्ड को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। यह कार्ड सबसे अधिक वहां काम आएगा जहां इंटरनेट सेवा धीमी रहती है या इंटरनेट सुविधा ही नहीं है। ऐसे में यात्री बिना इंटरनेट के भी टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। निगम की बसों में चलने वाला यह एनसीएमसी कार्ड पहली बार मात्र 100 रुपए में बनेगा। इसके बाद व्यक्ति इसे अपने बैंक अकाउंट से रिचार्ज कर सकता है या फिर निगम के किसी भी बस काऊंटर में जाकर टॉप अप (रिचार्ज) करवा सकते हैं।
कार्ड एक सुविधाएं अनेक
यह एक अंतर-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है। परिवहन कार्ड उपयोगकर्ता को यात्रा, टोल शुल्क (टैक्स), पैसे निकालने और खुदरा खरीद के लिए भुगतान करने में भी सक्षम है। इस तरह यह एक छतरी के नीचे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को एक साथ लाने के प्रयास के रूप में सामने आया है।
पांच साल होगी कार्ड की वैधता
हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट के कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कश्यप ने बताया कि सरकाघाट डिपो में 19 अक्तूबर, 2024 को पहली बार उपभोक्ताओं को बिक्री के लिए यह कार्ड उपलब्ध करवाया गया। अभी तक 138 कार्ड यहां बनाए जा चुके हैं। यह कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से जारी किये जा रहे हैं। सरकाघाट बस स्टैंड में 100 रुपये की कीमत पर यह उपलब्ध हैं। यह कार्ड कम से कम से सौ रुपये तथा अधिक एक हजार रुपये तक रिचार्ज किया जा सकता है। कार्ड की वैधता 5 साल की होगी।
निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। ग्रीन व स्मार्ट कार्ड तथा महिलाओं को निगम की बसों में किराए में 50 प्रतिशत छूट के अलावा दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यात्रियों के लिए एटीएम सुविधा भी आरंभ की गई है और यात्री कैश काउंटर पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यात्रियों ने गिनाईं एनसीएमसी कार्ड की खूबियां
सरकाघाट क्षेत्र से संबंध रखने वाले सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें अपने व्यवसाय के लिए परिवहन निगम की बसों में हिमाचल के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश से बाहर भी जाना पड़ता है। निगम द्वारा संचालित एनसीएमसी कार्ड से हमें काफी सुविधा मिल रही है, जिसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करता हूं।
क्षेत्र के एक अन्य व्यवसायी अशोक कुमार ने बताया कि हमें अपने कारोबार के कारण प्रदेश के बाहर जाना पड़ता है, जिसके लिए निगम की बस सेवाओं का प्रयोग करता हूं। राज्य सरकार द्वारा निगम की बसों में कैशलैस सुविधा से हमें काफी फायदा हो रहा है, जिसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवादी हूं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






