कैरियर पब्लिक स्कूल में छात्राओं को दी गई फिजिकल जानकारी

Dec 29, 2023 - 17:33
Dec 29, 2023 - 17:58
 0  756
कैरियर पब्लिक स्कूल में छात्राओं को दी गई फिजिकल जानकारी
छात्राओं को जानकारी देती डॉक्टरों की टीम

शाहाबाद हरदोई (आरएनआई) छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए महिला डॉक्टरों की एक टीम ने कैरियर पब्लिक स्कूल में पहुंचकर फिजिकल जानकारी उपलब्ध कराई। कैरियर पब्लिक स्कूल की इस सराहनीय पहल की काफी तारीफ हुई है। कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डाक्टर सलीम सिद्दीकी छात्र-छात्राओं को फिजिकल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन करते रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बालाजी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टरों की टीम कैरियर पब्लिक स्कूल पहुंची। यहां पर प्रबंधक सलीम सिद्दीकी और प्रधानाचार्य परवीन खान ने टीम का स्वागत किया। बालाजी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंदु ने कक्षा 11 और 12 की छात्राओं को हारमोंस में परिवर्तन की जानकारी उपलब्ध कराई और तमाम फिजिकल जानकारियां दी। उन्होंने कहा हारमोंस परिवर्तन के समय शरीर में होने वाले बदलाव के प्रति छात्राओं को घबराने की जरूरत नहीं। अपने परिजनों मां, बहन से सलाह लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। छात्राओं को बताया गया बेझिझक होकर अपनी जीवन शैली जिएं और पढ़ाई पर अपना फोकस रखें। इसके अतिरिक्त डॉक्टर आशीष अवस्थी, माया राजपूत ने भी फिजिकल जानकारी शेयर की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या परवीन खान, सलमान सिद्दीकी, सदफ खान, अंकित सक्सेना, शिवानी त्रिवेदी आदि स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow