कैबिनेट मंत्री कृष्णा गौर का नपा अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने निवास पर किया स्वागत
गुना (आरएनआई) मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर जी के गुना आगमन पर गुना लोकसभा की रायसुमारी पश्चात श्रीमती गौर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता के निवास पहुंची।
जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता और अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने केविनेट मंत्री का आतिशबाजी चला कर भव्य अगवानी की ओर उनका साल, श्रीफल पुष्पगुच्छ, फुल माला एवं भगवान शिव दरबार एवं श्री टेकरी सरकार की तस्वीर भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ आए पूर्व खादी ग्राम उधोग बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश आर्य, जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय,भाजपा जिलाध्यक्ष, लोकसभा संयोजक राधेश्याम पारीक का भी साल श्रीफल से स्वागत किया।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)