केवटसा पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी के नही पर होती है लोगो को समस्याएं, मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा - सप्ताह में...

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले के गायघाट प्रखंड के केवटसा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति महेशर कुमार ने बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी से मुलाकात के दौरान केवटसा पंचायत के पंचायत भवन में सप्ताह के दो से तीन दिन राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति को लेकर ज्ञापन सौंपा और अनुरोध किया की इसपर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए ताकि पंचायत के लोगो की समस्याओं का स - समय निपटारा हो सकें.
पंचायत समिति सदस्य पति महेशर कुमार ने जानकारी दिया की पंचायत से प्रखंड मुख्यालय की दूरी होने और कामों में देरी होने की वजह से आम जनों को काफी समस्याओं का सामना करना परता है. लेकिन अगर पंचायत भवन में दो से तीन दिन राजस्व कर्मचारी बैठेंगे तो लोगो की समस्याओं का जल्दी से निपटारा हो सकेगा और लोग निर्धारित दिन के अनुसार पंचायत भवन पहुंचकर राजस्व विभाग से संबन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त कर स समय समस्याओं का समाधान करवा पाए. इसी संबंध में मैंने राजस्व मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है और अनुरोध किया हूं की सप्ताह में दो से तीन दिन केवटसा पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति हो ताकि लोगो की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा हो सकें.
What's Your Reaction?






