केरल में फिल्मी तरीके से व्यापारी को लूटा, पहले 3 एसयूवी ने कार को घेरा और फिर छीन ले गए ढाई किलो सोना
एक आभूषण व्यापारी ढाई किलो सोने के गहने लेकर अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर कोयंबटूर से त्रिशूर की तरफ निकले थे। तभी लुटेरों के एक गिरोह ने उनका पीछा किया।
तिरुवंतपुरम (आरएनआई) केरल के त्रिशूर जिले के कुथिरन नेशनल हाइवे के पास एकदम फिल्मी घटना घटी। यहां एक व्यापारी का कुछ लोगों ने पहले पीछा किया। बाद में मौका देखते ही उनकी कार के सामने आकर रुक गए और उनका व उनके दोस्त का अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं इन लूटेरों ने ढाई किलो सोना भी छीन लिया। दिनदहाड़े लूट की घटना का एक डैशकैम वीडियो वायरल हो गया है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बुधवार सुबह एक आभूषण व्यापारी ढाई किलो सोने के गहने लेकर अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर कोयंबटूर से त्रिशूर की तरफ निकले थे। तभी लुटेरों के एक गिरोह ने उनका पीछा किया। 12 लोगों का गिरोह कार के सामने आकर रुका और दो लोगों को ढाई किलो सोने के आभूषणों के साथ अगवा कर इस घटना को अंजाम दिया।
यह घटना 22 सितबंर की सुबह करीब ढाई बजे हुई, जब आभूषण विक्रेता अरुण सनी अपने दोस्त रोजी थॉमस के साथ कार में कोयंबटूर से त्रिशूर तैयार आभूषण ले जा रहे थे। जब वे कल्लिडुक्कू पहुंचे, जहां मेट्रो निर्माण चल रहा, तो तीन एसयूवी ने अरुण की कार को रोक लिया। इसके बाद कई सारे लोग कार से बाहर आए और उन्हें धमकाते हुए सोना सौंपने की मांग की। जब अरुण ने हिचकिचाहट दिखाई, तो बदमाशों ने उन्हें कार से बाहर खींच लिया और उन्हें अपनी एक गाड़ी में जबरन बैठा लिया। वहीं, अरुण के दोस्त को दूसरी कार में ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक शिकायत मिली और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित व्यापारी अरुण सनी त्रिशूर के किझाक्केकोट्टा और उनके दोस्त रोजी थॉमस पोट्टा का रहने वाले हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?