केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री श्री राजपूत द्वारा चिकित्‍सा सुविधा के लिए जिले को दी गई कई सौगातें

केन्‍द्रीय मंत्री एवं प्रभारी मंत्री द्वारा डी०ई०आई०सी० भवन, मेटरनिटी विंग एवं आईपीएचएल लैब का किया गया उद्घाटन मदर चाइल्‍ड हैल्‍थ भवन रूपये 16.90 करोड़ लागत का किया गया भूमिपूजन।

Dec 1, 2024 - 23:05
Dec 1, 2024 - 23:06
 0  2.1k
केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री श्री राजपूत द्वारा चिकित्‍सा सुविधा के लिए जिले को दी गई कई सौगातें

गुना (आरएनआई) केन्‍द्रीय मंत्री संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एवं प्रदेश के खाद्य, ना‍गरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत द्वारा डी०ई०आई०सी० भवन, मेटरनिटी विंग एवं आईपीएचएल लैब का उद्घाटन एवं मदर चाइल्‍ड हैल्‍थ भवन रूपये 16.90 करोड़ लागत का भूमिपूजन किया गया। 

जिला अस्‍पताल परिसर गुना में निर्मित डी०ई०आई०सी० भवन का उद्घाटन किया गया। जिसमें 150 बैड हैं, जिसकी लागत 4.34 करोड़ रूपये है। इसके प्रारंभ होने से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 तक के 4D (Birth defect, Disease, Deficiency, Developmental delay) बच्चों को नि:शुल्क जांच एवं उपचार/ ऑपरेशन किया जायेगा। प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर चिन्हांकित शासकीय व निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (डी०ई०आई०सी०) स्थापित की गई है। किंतु भवन नही होने से जिला चिकित्सालय में डी०ई०आई०सी० का संचालन किया जा रहा था। जिसमें वांछित सुविधाओं का अभाव था नवीन भवन निर्मित होने से निम्नांकित सुविधाएं भी हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेगी। आने वाले हितग्राहियों को बैठने के लिये पर्याप्त स्थान होगा। Developmental delay, Neuro motor delay वाले बच्चों के लिये खेलने एवं स्पेशल एक्टिविटी के लिये पर्याप्त स्थान मिलेगा। एक ही स्थान पर परामर्श रेफरल सुविधा के साथ साथ फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, स्‍पेशल एजुकेशन, डेंटल यूनिट, मा‍नसिक रोग, नेत्र परीक्षण यूनिट का संचालन होगा।

जिला चिकित्‍सालय के नवीन आईपीएचएल प्रयोगशाला का किया गया उद्घाटन

जिला चिकित्सालय की नवीन आईपीएचएल प्रयोगशाला का उद्घाटन आज रविवार को केन्‍द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया द्वारा किया गया। भवन की कुल लागत 83 लाख रुपए है। आईपीएचएल प्रयोगशाला के बनने के बाद जिला अस्पताल की सभी प्रकार की जांचें एक ही जगह होगी। जिससे स्टाफ की कमी की समस्या में कमी आएगी एवं मरीजों को जांचों के लिए अलग अलग जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा एवं समय की बचत होगी और उन स्‍थानों पर भाग-दौड़ नहीं करनी रहेगी।

मेटरनिटी विंग का विस्‍तारीकरण का किया गया उद्घाटन

गुना चिकित्सालय में 70 बिस्तरीय मेटरनिटी वार्ड के मेटरनिटी विंग के विस्तारीकरण के तहत 50 विस्तरीय मेटरनिटी वार्ड का निर्माण किया गया है। इससे जिला चिकित्सालय में प्रसूताओं के लिये उपलब्ध पलगों की संख्या बडकर 120 हो जायेगी। जिससे आने वाली प्रसूताओं को प्रसूति हेतु आने पर भर्ती के दौरान ही पलंग उपलब्ध कराये जा सकेगे ।

अस्‍पताल परिसर में मदर चाइल्‍ड हैल्‍थ भवन रूपये 16.90 करोड़ लागत का किया गया भूमिपूजन

आज जिला चिकित्सालय परिसर में 150 बेड के मदर चाइल्‍ड हैल्‍थ भवन भवन का भूमि पूजन किया गया। जिसकी लागत 16.90 करोड़ रुपए है। मदर चाइल्‍ड हैल्‍थ भवन भवन बनने के बाद मैटरनिटी, एसएनसीयू, पीआईसीयू सभी प्रकार के मरीजों को एक ही बिल्डिंग में सभी प्रकार का उपचार एवं ऑपरेशन होना शुरू हो जाएगा।

इस दौरान पन्नालाल शाक्य, बीजेपी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, पूर्व मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया, नगर पालिका गुना अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी सहित सांसद प्रतिनिधिगण व अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, सीएस डॉ. आरएस भाटी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow