केन्द्रीय विद्यालय, गुना में गणतंत्र दिवस का आयोजन
![केन्द्रीय विद्यालय, गुना में गणतंत्र दिवस का आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202401/image_870x_65b4c9fc45db6.jpg)
गुना (आरएनआई) केन्द्रीय विद्यालय, गुना में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि विनोद कुमार राजोरिया द्वारा ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह गीत, कृष्णा दुबे ने हिन्दी भाषण, नित्या भारद्वाज ने अंग्रेजी भाषण, प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग की छात्राओं ने देशभक्ति समूह नृत्य प्रस्तुत किये गए. इस अवसर पर स्काउट, गाइड में गोल्डन ऐरो एवं तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट गाइड को उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार राजोरिया ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना मन में रखते हुए देश विकास में सतत कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की. कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश भार्गव एवं राजेश प्रजापति ने किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)