केजरीवाल की एक और चुनावी घोषणा, धोबी समाज के लिए बनेगा बोर्ड
दिल्ली के सियासी रण की बिसात अब पूरी तरह से बिछ चुकी है। चुनावी मैदान में अब 699 खिलाड़ी बचे हैं। 23 सियासी सूरमा के साथ सबसे बड़ी जंग नई दिल्ली सीट पर लड़ी जाएगी। जबकि कस्तूरबा नगर और पटेल नगर से पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीते सोमवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था। सोमवार को 20 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया था। जिसके बाद अब 699 प्रत्याशी बचे हैं। देर रात तक उम्मीदवारों की गणना हुई।
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली विधानसभा में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि धीरे-धीरे मेरा विश्वास मजबूत होता जा रहा । कालकाजी की जनता अब बदलाव चाहती है। कालकाजी की जनता भाजपा और आम आदमी पार्टी से तंग आ चुकी है। आगे कहा कि मुझे लोगों का पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है। हम घर-घर में छोटी-छोटी बैठकों के जरिए महिलाओं और लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लोग इनके फ्री के लालच से बाहर आ चुके हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले दो सालों में तकरीबन 12 झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया। ये काम भाजपा और उनकी एजेंसियों ने किया है। केंद्र सरकार द्वारा कई मुकदमें कोर्ट में डाले गए हैं। जिनमें ये मांग की गई है कि इन झुग्गी क्लस्टर्स को ध्वस्त कर दिया जाए। अगर भाजपा इन झुग्गीवालों के हितैषी हैं तो अगले दो दिनों में कोर्ट में डाले गए सभी मुकदमें वापस लिए जाए।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिए गए बयान से मैं जरा भी हैरान नहीं हूं क्योंकि वह चुनाव में चुनावी हिंदू बनने की कोशिश करते हैं। उनकी कल की बातों से समझ आ गया कि उनका सत्य सनातन, हिंदू धर्म, राम की कहानियों से कोई दूर-दूर तक सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि रावण हिरण बनकर आया, ये कौन-से विश्वविद्यालय से पढ़े हैं। उन्होंने ये सब बोलकर अपनी मुर्खता का परिचय दिया है। पांच फरवरी को दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जैसे एंटी-हिंदू को हमेशा के लिए दिल्ली की राजनीति से हटा देगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और चुनावी घोषणा का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। इस बोर्ड में धोबी समाज अपनी समस्याएं और सुझाव दे सकेंगे। पूरी दिल्ली में प्रेस थड़े को नियमित किया जाएगा। धोबियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। धोबी समाज के लोगों से बिजली और पानी का चार्ज कॉमर्शियल नहीं बल्कि घरेलू लिया जाएगा। धोबी समाज के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और स्कॉलरशिप का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी।
रामायण को लेकर अपनी टिप्पणी पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैंने कहा था कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था और माता-सीता उस हिरण को चाहती थीं। वे कह रहे हैं कि रावण हिरण बनकर नहीं आया था, बल्कि राक्षस मारीच आया था। पूरी भाजपा मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है। पूछ रही है कि मैंने रावण का अपमान क्यों किया। वे रावण से बहुत प्यार करते हैं। वे राक्षसी स्वभाव के हैं। मैं दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों और गरीब तबके के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर वे सत्ता में आए तो ये लोग आपको राक्षसों की तरह निगल जाएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने शिक्षा मुफ्त कर दी। 18 लाख बच्चों के लिए शानदार शिक्षा का इंतजाम किया गया है। अगर ये (भाजपा) लोग आ गए तो मुफ्त शिक्षा बंद हो जाएगी। आगे कहा कि आज के संकल्प में ये लिख रहे हैं कि दिल्ली के स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा को बंद कर देंगे। इसमें लिखा है सरकारी संस्थाओं में दिल्ली के जरूरत मंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। स्कूलों में सभी को मुफ्त शिक्षा मिल रही है। इसका मतलब ये सबकी मुफ्त शिक्षा बंद करके जरूरतमंदो को देंगे। मतलब लोग अब नेताओं के घर के चक्कर काटेंगे कि मेरा करा दो।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे। दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह मोदी की गारंटी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से 'संकल्प पत्र' का दूसरा भाग जारी कर दिया गया है। इस मौके पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कह कि हम दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?