केजरीवाल का भाजपा पर करारा हमला: बोले- इनके पास नहीं कोई सीएम पद का चेहरा, ये गरीबों के दुश्मन; तोड़ रहे झुग्गियां
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। गृह मंत्री अमित शाह के पास टाइम ही नहीं है कि वह दिल्ली के बारे में सोचें।
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है। पहले जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए आप को दिल्ली के लिए आपदा बताया। इसके कुछ देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था बेहद खराब है। गृह मंत्री अमित शाह के पास टाइम ही नहीं है कि वह दिल्ली के बारे में सोचें। पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री ने दिल्ली में रैली की और उन्होंने दिल्ली वालों को और लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार को केवल गाली देने का काम किया।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 2015 में दो सरकार चुनी थी। केंद्र में भाजपा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार। तब से लेकर अब तक 10 साल हो गए। तब से हमने इतने काम किये कि मुझे बताने में कई घंटे लग जाएंगे। लेकिन केंद्र की सरकार ने एक भी काम नहीं किया जो प्रधानमंत्री बता सकें। इसलिए सिर्फ गालियां दीं। जो व्यक्ति काम करता है वो गालियां नहीं देता।
केजरीवाल ने 2020 के भाजपा संकल्प पत्र को दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 2022 तक दिल्ली में सब लोगों को पक्के मकान दे दिए जाएंगे। 2020 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री ने केवल 1700 लोगों को चाबी दी। इससे पहले कालकाजी में 3000 हजार मकानों की चाबियां दी थीं। इसका मतलब केंद्र ने पांच साल में 4700 मकान बनाएं हैं। दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां हैं 15 लाख लोगों को मकान चाहिए। इन्होंने पांच साल में 4700 मकान बनाए हैं। मुझे लगता है, इन्होंने 200 साल का संकल्प पत्र बनाया है।
केजरीवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली में झुग्गियां तोड़ तोड़कर पिछले पांच साल में 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया। प्रधानमंत्री ने वादा किया था मकान देने का लेकिन उन्होंने धोखा दिया। इनके नेता जाते हैं और झुग्गियों में सोते हैं और कुछ दिनों बाद उन्ही झुग्गियों को तोड़कर उनके बच्चों को सड़क पर लाकर खड़ा कर देते हैं। ये गरीबों के दुश्मन हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां सौंपी और इससे पहले उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल फूंका। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने शीश महल, प्रदूषण, आबकारी नीति मामला और जल आपूर्ति को लेकर आप पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली 'आयुष्मान भारत' योजना का लाभ देना चाहता हूं। आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी 'आप-दा' से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला... ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?