केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी के भ्रमण पर हैं
![केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी के भ्रमण पर हैं](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_674ae66e6870a.jpg)
शिवपुरी (आरएनआई) केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी के भ्रमण पर हैं।
गत दिवस शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में दो पक्षों में विवाद हुआ। इसमें हुई मारपीट की घटना में घायल नारद जाटव की मृत्यु हो गई।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज मृतक के परिजनों से मिलने ग्राम दौरार पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि परिवार के लिए यह अत्यंत दुख का समय है, हम परिवार के साथ हैं।
इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का कहा है और पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)