केंद्रीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
हरदोई (आरएनआई)आज 14 नवंबर को भारत के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले बालदिवस को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई के प्रांगण में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया तथा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की भी शुरुआत की गई। बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं मेले का भी आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीय प्राचार्य मोहम्मद राशिद के करकमलों द्वारा की गई जिन्होंने पंडित जी की तस्वीर को पुष्पांजलि अर्पित की और फिर दीप्रज्वलन कर बच्चों को संबोधित किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात बच्चों ने कार्यक्रम का कमान अपने हाथों में ली और कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया। बच्चों ने खुद ही एंकरिंग की और प्रतिभागियों को मंच पर आमंत्रित किया जिन्होंने अपनी ज़ोरदार प्रस्तुतियाँ दी। बच्चों ने सदनवार एकल नृत्य, समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं एकल गायन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्राइमरी तथा सेकेंडरी के बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी पोशाकों और प्रदर्शन से दर्शकों एवं निर्णायक मंडली के मनमोह लिया।
इस दौरान राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह (14 से 20 नवंबर) के अंतर्गत पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने फीता काटकर किया। पुस्तक प्रदर्शनी में बच्चों की मनपसंद पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया था। मेले के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने अपनी मन पसंद पुस्तक को भी पढ़ा। पुस्तकालय अध्यक्ष श्री आदेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में पढ़ने की आदत का विकास करना है इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी तथा विद्यालय के छात्रों में पुस्तकों के प्रति पढ़ने की आदत का विकास किया जाएगा।
अंत में प्राचार्य महोदय ने बच्चों को अपनी मधुर आवाज से एक प्यारा सा एक गीत भी सुनाया। अल्पाहार के उपरांत बच्चों ने मेले का आयोजन किया जिसमें अशोक, रमन, टैगोर और शिवाजी सदन के प्रतिभागियों ने अपने अलग-अलग स्टॉल लगाए जिसमें उन्होंने खाने पीने के विभिन्न पकवानों को सजाया जिसे उन्होंने ग्राहकों को उचित दाम पर देकर उन्हें खुश किया। सभी विद्यार्थियों ने मेले का लुत्फ उठाया और तरह तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन बच्चों ने विद्यालय की सी. सी. ए. इंचार्ज डॉ. अर्चना सिंह की मार्गदर्शिता में रहकर किया।
आज का दिन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों, सभी के लिए यादगार रहेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?