केंद्रीय विद्यालय में चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
![केंद्रीय विद्यालय में चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम का हुआ आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_675ad7d1b6705.jpg)
हरदोई (आरएनआई ) केंद्रीय विद्यालय हरदोई में गुरुवार को समाधान अभियां एवं इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड के साझा प्रयास चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत नई चेतना 3.0 के माध्यम से बच्चों को बाल यौन शोषण से बचने के लिए पोक्सो एक्ट की विधिवत जानकारी संस्था की निदेशक सौम्या द्विवेदी द्वारा दी गई कक्षा 9 एवं 11 के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं आगे चलकर खुद को और दूसरों को बल एवं शोषण से बचने के लिए अपना रुझान दिखाया कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद, प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी, डॉ अर्चना सिंह, आदेश कुमार, संजीव कुमार, योगेश्वर सिंह, अभिषेक गंगवार जी उपस्थित रहे तथा संस्था की तरफ से प्रियांशु अवस्थी ने पूर्ण सहयोग किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)