केंद्रीय मंत्री सिंधिया शुक्रवार को बमोरी में
मार की महू में बमोरी से भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में लेंगे विशाल आमसभा
गुना, (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को बमौरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया ‘संजू भैया’ के समर्थन में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार तूफ़ानी दौरे और जनसभा कर रहे है। इसी के अंर्तगत 3 नमंबर शुक्रवार को बमोरी विधानसभा प्रत्यासी महेंद्र सिंह सिसोदिया के समर्थन मे स्थान:हाथीबड़,मार की महु में समय:दोपहर 2 बजे एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने बमोरी विधानसभा के क्षेत्र वासियों से सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।
What's Your Reaction?