केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा बमौरी के लिए सामुदायिक भवन की सौगात
![केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा बमौरी के लिए सामुदायिक भवन की सौगात](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6751d1e92636c.jpg)
गुना (आरएनआई) केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री,गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना जिले के बमौरी के लिए पंद्रह लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन स्वीकृत किया है ।पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से बमौरी क्षेत्र के आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक,सामाजिक सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों को आयोजित कराने के लिए आवश्यक सामुदायिक भवन की माँग की थी ।जनसामान्य की आवश्यकता को देखते हुए सिंधिया ने गुना कलेक्टर को पत्र लिखकर एमपी लैड्स स्कीम के अंतर्गत बमौरी में पंद्रह लाख रुपए की राशि से बनने वाले भवन को स्वीकृत कर शीघ्र इसके तकनीकी,वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के निर्देश दिए हैं ।इसी क्रम में उन्होंने एक पत्र बमौरी में साठ लाख रुपये की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को भी लिखकर स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है ।बमौरी क्षेत्र के लिए वर्षों से चली आ रही सामुदायिक भवन की मांग की स्वीकृति पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार जताते हुए हर्षव्यक्त किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)