केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त कीं शोक संवेदनाएं
![केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त कीं शोक संवेदनाएं](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_678274c49946c.jpg)
गुना (आरएनआई) सिंधिया परिवार को सदैव ही गुना संसदीय क्षेत्र के मुखिया के रूप में जाना जाता है । मुखिया अपना यह दायित्व मानता है कि वह सभी के सुख-दु:ख में शामिल हो और दूसरे के दु:ख को भी अपना दु:ख माने। यही भावना तब देखने को मिली जब गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय जैन के अनुज नीरज जैन का असामायिक देह वियोग हो जाने पर विजय जैन के घर जाकर नीरज जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजन से नीरज जी की बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के पश्चात शोक संतप्त परिवार को अपनी गहन संवेदनायें व्यक्त कीं तथा परिवार को सदैव अपना सहयोग एवं साथ देने की बात कही।
नीरज जी के बेटे सौमित्र द्वारा स्केच करके बनाई गई कलापुस्तिका का भी उन्होंने अवलोकन किया और बेटे को आशीर्वाद देते हुए कहा अपना और मां का ख्याल रखना। वहां उपस्थितजन ने सिंधिया जी को बताया कि विजय जी के बेटे विपुल लगभग 100 बार रक्तदान कर चुके हैं और मध्य प्रदेश में कहीं भी किसी को भी किसी भी ग्रुप के रक्त मिल सके इसके लिए उन्होंने अपने सेवाभावी साथियों के साथ एक ग्रुप तैयार कर रखा है, यह जानकर उन्होंने विपुल के कार्यों की प्रशंसा की। विजय जी के परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी उन्होंने बहुत सराहना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भाजपा की प्रादेशिक कार्यसमिति के सदस्य योगेंद्र लुंबा सहित गुना के अनेक गणमान्य नागरिकजन और जैन मिलन के साथी वहां उपस्थित रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)