केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बमोरी में 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का किया भूमिपूजन
![केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बमोरी में 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का किया भूमिपूजन](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a9fc8b50eb8.jpg)
गुना (आरएनआई) केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बमोरी के ग्राम गड़ला में 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करेगा, जिससे कृषि, उद्योग और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार इस क्षेत्र को मानक वोल्टेज की बिजली उपलब्ध कराने हेतु मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा म.प्र. शासन से वित्तीय सहायता प्राप्त कर, नवीन 132 के. व्ही. उपकेन्द्र गड़ला तथा इसे ऊर्जीकृत करने हेतु नवीन 132 के.व्ही. गुना-गड़ला विद्युत पारेषण लाईन का निर्माण कर पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 95.80 करोड रूपये है। उपरोक्त परियोजना के पूर्ण होने पर संबंधित क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की बिजली प्रदाय होगी। इस परियोजना में 132 के.व्ही. उपकेन्द्र गड़ला से निकलने वाले चार नग 33 के.व्ही. फीडरों के माध्यम से गुना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बमौरी विधानसभा में 10 नग 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्रों द्वारा 140-150 ग्रामों के लगभग एक लाख उपभोक्ता प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से लाभन्वित होंगे।
आज इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति सारिका लुंबा, जनपद उपाध्यक्ष सुश्री गायत्री भील, विकास जैन नखराली सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)