केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया देश में बनी हुई 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग, टेलिकॉम कर्मचारी से विडीओ कॉल पर की बात, BSNL के 5G फोन का किया इस्तेमाल
नई दिल्ली (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नई दिल्ली में भारत सरकार के सेंटर फ़ॉर डिवेलप्मेंट आफ टेलेमैटिक्स डिपार्टमेंट पहुँचे। जहां उन्होंने देश के टेलिकॉम वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे कई अविष्कार व नव तकनीक पर बड़ी बैठक ली।
केंद्रीय मंत्री ने भारत को विश्व के टेलिकॉम क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र बनाने की रणनीति पर कई प्रमुख निर्णय लिए। केंद्रीय मंत्री में सी डॉट के विशालकाय भवन के कई विभागों का दौरा किया व सभी वैज्ञानिक , टेक एक्स्पर्ट्स से मुलाक़ात की। केंद्रीय मंत्री ने भारत में C-DOT द्वारा बनाई गई 5 G फोन टेक्नॉलजी की टेस्टिंग भी की। केंद्रीय मंत्री ने Bsnl 5 G टेक्नॉलजी के माध्यम से सी डॉट के कर्मचारी से विडीओ कॉल पर बात भी किया। केंद्रीय मंत्री भारत को टेलिकॉम , साइबर सुरक्षा ,डिफ़ेन्स टेक्नॉलजी जैसे क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रहे है।
What's Your Reaction?