केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फिर दिखा जलवा, मंत्री नितिन गडकरी से रु 1347.6 करोड़ की लागत से वेस्टर्न बाईपास को मंजूर करवा ग्वालियर को दी बड़ी सौगात

2024 में नितिन गडकरी से की थी मुलाकात, वेस्टर्न बाईपास के निर्माण कार्य से जुड़े निर्णयों में शीघ्रता लाने का किया था अनुरोध, X पर ट्वीट कर मंत्री गडकरी ने दी जानकारी, सिंधिया ने क्षेत्रवासियों की ओर से कहा धन्यवाद। 

Apr 2, 2025 - 23:34
Apr 2, 2025 - 23:35
 0  108
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फिर दिखा जलवा, मंत्री नितिन गडकरी से रु 1347.6 करोड़ की लागत से वेस्टर्न बाईपास को मंजूर करवा ग्वालियर को दी बड़ी सौगात

ग्वालियर (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निरंतर ग्वालियर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहते है। अपने प्रयासों से उन्होंने आज फिर एकबार ग्वालियर को बड़ी सौगात देते हुए, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से रु 1347.6 करोड़ की लागत के वेस्टर्न बाईपास को मंजूरी दिलवाई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना से न केवल ग्वालियर-चंबल बल्कि मुरैना और आसपास के क्षेत्रों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास से विकसित होता ग्वालियर

बता दें कि सिंधिया के अथक प्रयासों से ही इस महत्वपूर्ण बाईपास परियोजना को स्वीकृति मिली है। सिंधिया ने जनवरी 2024 में मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर वेस्टर्न बाईपास के बजट और घोषणा से जुड़े निर्णयों में शीघ्रता लाने का किया था अनुरोध किया था और आज बाईपास को मंजूरी मिल गयी है जो क्षेत्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है। उपरोक्त  सड़क परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-46 (NH-46) और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (NH-44) के साथ-साथ प्रस्तावित आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे से जुड़कर पूरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। साथ ही  ग्वालियर-चंबल और मुरैना जिलों के साथ-साथ विभिन्न तहसील मुख्यालयों और महत्वपूर्ण ब्लॉकों को जोड़ने में मदद करेगी।

इसी के साथ सिंधिया के नेतृत्व में जहाँ एक तरफ ग्वालियर में नया एयरपोर्ट बन गया है वहीँ दूसरी ओर रेलवे स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है, शहर में एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है, ISBT के निर्माण का कार्य्य भी मिशन मोड़ पर चल रहा है। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल (X) पर दिया धन्यवाद

सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल (X) पर अपने द्वारा लिखे गए पत्र के साथ सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद करते हुए लिखा है कि- 

केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का हृदय से आभार जिन्होंने मेरे अनुरोध पर ग्वालियर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण हेतु 1347.6 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर पुरे क्षेत्र को एक अनुपम सौगात दी है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0