कृषकों को मछली पालन व सिंघाड़े की खेती हेतु बढ़ावा दिया जाए :- एम0पी0 सिंह
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (खेत तालाब) वर्षा जल संचयन, सिंचाई, मछली पालन व सिंघाड़े की खेती को जनपद में बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए लक्ष्य के अनुरूप पात्रों के चयन का कार्य कर लिया जाए। जनपद का लक्ष्य बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। किसानों को फोन कर आवेदन रिजेक्ट होने की सूचना व रिजेक्ट होने के कारणों के बारे में बताया जाए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत जल भराव क्षेत्रों के सुधार, एवं उपचार हेतु जलभराव क्षेत्रोपचार/कृषि वानिकी/वृक्षारोपण का कार्य कार्ययोजना बनाकर मनरेगा के अंतर्गत कार्य कराया जाए। क्षेत्र पंचायतों से भी इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त किये जायें। इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, माननीय विधायक गोपामऊ श्री श्याम प्रकाश, माननीय विधायक सांडी प्रभाष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी धर्मवीर सिंह पन्ने, ब्लॉक प्रमुख बावन धर्मेन्द्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?