कृषक जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन
हरदोई ( आरएनआई)जनपद हरदोई में विकास खण्ड टोडरपुर एवं शाहाबाद में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन आज विकास खण्ड सभागार किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, श्रीमती रजनी तिवारी द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अधिकारी एवं किसानों के साथ अवलोकन भी किया गया। मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है। उन्होने बताया कि कृषक भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकरण में भूलेख अंकन एवं बैंक खाते में आधार सीडिंग का कार्य अवश्य करवा लें। मुख्य अतिथि द्वारा रामनरेश पुत्र छोटे ग्राम रमापुर विकास खण्ड भरखनी को कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना के अन्तर्गत ट्रैक्टर की चाभी वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त कृषक मुरारी लाल, लालराम, देशराज, रामबहादुर, तौकीर खॉ, सलाउददीन, मुन्नूलाल एवं मनोज कुमार को उर्द बाजरा के मिनीकिट निःशुल्क वितरित किये गये। त्रिपुरेश मिश्र, ब्लाक प्रमुख, शाहाबाद ने किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताते हुए अनुरोध किया कि वह सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ उठाये। श्याम बाबू त्रिवेदी, ब्लाक प्रमुख टोडरपुर द्वारा किसानों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उन्नतशील खेती के माध्यम से अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, सोंलर पम्प योजना प्रमाणित बीज पर अनुदान योजना, कृषि यंत्रो पर अनुदान की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने किसानो को अवगत कराया कि राज्य सरकार सभी प्रकार के बीजों पर 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है एवं कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक एवं सोलर पम्प 60 प्रतिशत अनुदान पर दे रही है। डा० सी०पी०एन गौतम, वरिष्ठ वैज्ञानिक के०वी०के०, हरदोई द्वारा खरीफ फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उनके नियंत्रण के बारे में किसानों को जानकारी दी। डा० आर०डी० तिवारी, सेवानिवृत्त, वैज्ञानिक, गन्ना शोध संस्थान, शाहजहाँपुर द्वारा किसानों को गन्ना की खेती के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कृषकों को पोक्का बोईंग रोग, रेडरॉट बीमारी एवं टॉप बोरर, दीमक आदि के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। डा० पी०के० कपिल वरिष्ठ वैज्ञानिक, गन्ना किसान संस्थान, शाहजहाँपुर द्वारा कृषकों जैविक एवं प्राकृतिक खेती की जानकारी दी। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी, शाहाबाद, खण्ड विकास अधिकारी, शाहाबाद एवं टोडरपुर, पशुचिकित्साधिकारी, शाहाबाद एवं टोडरपुर, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) शाहाबाद एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?