कृत्रिम पैर एवं एलएन 4 प्रॉस्टेट हैंड शिविर का आयोजन, एक सेंकड़ा विकलांगों को मिला सहारा, जयपुर फुट लगने से अब आत्मनिर्भर होने पराश्रित 

Mar 12, 2025 - 22:42
Mar 12, 2025 - 22:42
 0  81
कृत्रिम पैर एवं एलएन 4 प्रॉस्टेट हैंड शिविर का आयोजन, एक सेंकड़ा विकलांगों को मिला सहारा, जयपुर फुट लगने से अब आत्मनिर्भर होने पराश्रित 

गुना (आरएनआई) रोटरी क्लब गुना रॉयल एवं महावीर विकलांग सहायता समिति,कोटा के संयुक्त तत्वाधान में लगाये गए कृत्रिम पैर एवं एल एन 4 प्रॉस्टटेटिक हैंड शिविर में लगभग एक सेंकड़ा विकलांगों को कृत्रिम अंग मिल गए जिससे उनके जीवन में नई रोशनी आ गई ।संस्था द्वारा लगाये गए दो दिवसीय शिविर में कोटा से आए हुए संस्था के चेयरमैन शांतिचन्द भंडारी ने अपनी इस कैम्प की सार्थकता के बारे मे बताया कि यदि ये पैर आप कोटा या जयपुर लगवाने जाएँगे तो आपके लगभग पाँच दिवस का समय लगेगा लेकिन रोटरी क्लब गुना रॉयल द्वारा आयोजित इस शिविर में आपको यह सुविधा दो दिन में मिल सकेगी ।अध्यक्ष अंकुर दुसाज ने बताया कि 11 एवं 12 मार्च को आयोजित किए गए शिविर 101 लोगों को नए पैर लगाए गए ।शिविर में संस्था के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राहुल श्रीवास्तव,असिस्टेंट गवर्नर राहुल पांडे,जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता,डॉ एल के शर्मा,डॉ विष्णु गोयल,नीरज निगम,योगेन्द्र दुसाज,हरवीर सिंह सूद,जितेंद्र खुराना,सुनील अग्रवाल,बैजू परिहार,प्रदुमन जैन,विपिन श्रीवास्तव,निकलंक जैन,विनीत सेठ,सिस्टर कैथरीन,नितिन अग्रवाल,अशोक कुशवाह,परिवेश पटेल,सचिव सुयश देव,
न्यास चेयरमैन डॉ विम जैन,एलएन 4 चेयरमैन अजिताभ श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे।

वहीं संस्था के महेंद्र सिंह संधू,पूनम चंद पाटनी,पंकज जैन,धर्मेंद्र बांझल,नवीन शुक्ला,सुदीप जैन,महावीर जैन बीजे,अंकुर श्रीवास्तव,अमित सिंह ठाकुर,नवीन शुक्ला,सौरभ जैन,अभिषेक जैन,निखिल जैन,आशीष सोलंकी,आयुष जैन,विशाल चौधरी,संजीव जैन,उत्कर्ष सर्राफ,डॉ संजीव जैन,अमन जैन आदि का शिविर में विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम का संचालन अभिजीत गोयल एवं अवधेश रघुवंशी ने किया ।
सफल आयोजन के बाद शिविर में सेवा देने वाले टेक्निकल टीम को सम्मानित किया गया ।
कलेक्टर ने शिविर की प्रशंसा की
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने शिविर में मौजूद सभी दिव्यांगजनों से बातचीत की और उनके अनुभव जानने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने पूछा कि अपने पैरों पर चलने का अनुभव कैसा होता है। एक दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि वह पहले वैसाखियों के सहारे आए, लेकिन अब बिना बैसाखियों के अपने पैरों पर चलने से खुशी महसूस हो रही है।  

कलेक्टर द्वारा सभी दिव्यांगजनों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी साथ खुशी साझा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

एनएफ़एल महानिदेशक ने संस्था के प्रयास को सराहा
नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड विजयपुर के महानिदेशक विनय कुमार गुप्ता ने शिविर पहुंचकर वहाँ दिव्यांगों से भेंट की एवं संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की ।उनके साथ प्रेरणा महिला मंडल की सदस्यों ने भी संस्था के सदस्यों एवं शिविर में लाभ प्राप्त करने वाले लोगों से भेंट की और संस्था के उद्देश्य एवं उपलब्धियों की सराहना की।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0