कुरनिया माता मंदिर में कमिटी गठन को दौरान हल्ला हंगामा,सीओ एवं थानाध्यक्ष लौटे बैरंग
घोड़ासहन (मोतिहारी) (आरएनआई) भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सिद्धिपीठ के रूप में माने जाने वाले कुरनिया मंदिर राजनीतिक अखाड़ा का रूप लेते जा रहा है। मंदिर में कमिटी गठन को लेकर विवाद और गहराता दिख रहा है। गुरुवार को मंदिर परिसर में स्थानीय सीओ और थानाध्यक्ष के देख रेख में कमिटी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गयी है। लेकिन कमिटी चयन के दौरान ही एक पक्ष से महिला एवं पुरुष उग्र हो गये। जिनका आरोप था। अपने खास खास लोगो को कमिटी में शामिल किया गया है। जिससे सभी उग्र हो कर हल्ला हंगामा करने लगे। तथा स्थानीय प्रसाशन के सामने जमकर बवाल काटा। बीचबचाव के बाद मामला शांत हुआ। अंचलाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रशासनिक देख रेख में मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था संधारण,सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण सहित आर्थिक मामले को लेकर कमिटी गठन की बैठक आयोजित की गयी है। लेकिन लोगो के हल्ला हंगमा के कारण उक्त बैठक को रद्द कर दिया है। नया बैठक की तारीख सोलह जुलाई को निर्धारित किया गया है। जो घोड़ासहन थाना परिसर में आयोजित किया जाएगा।
What's Your Reaction?