'कुणाल कामरा की जिंदगी को कॉमेडी बना देना चाहिए', स्टैंडअप कॉमेडियन पर भड़के भाजपा विधायक
विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस बार-बार समन कर रही है। पुलिस ने कामरा को 31 मार्च को पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन बुलाया है। पुलिस अभी तक कुणाल को दो समन जारी कर चुकी है। फिलहाल वे पुडुचेरी बताए जा रहे हैं।

मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे पर परोक्ष रूप से की गई टिप्पणी को लेकर फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबत कम नहीं हो रही है। शिवसेना के बाद अब भाजपा भी उन पर हमलावर हो गई है। उनकी टिप्पणी पर भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने करारा हमला बोला है। उन्होंने पुलिस से कामरा की गिरफ्तारी और कानून के हिसाब से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'पुलिस को कुणाल कामरा को पकड़ना चाहिए और उनके जीवन को कॉमेडी बनाना चाहिए। आप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी नहीं कह सकते। हर किसी को आत्मसम्मान का अधिकार है। केतकी चितले 30 दिनों तक जेल में रहीं। विपक्ष को हमें सबक सिखाने का कोई अधिकार नहीं है।'
36 साल स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे का नाम लिए बिना उनके राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। उन्होंने महाराष्ट्र के एक बड़े राजनीतिक भूचाल का भी हवाला दिया था। कामरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की थी। इसमें शिंदे को बिना उनका नाम लिए 'गद्दार' कहा गया था। उन्होंने शिवसेना और एनसीपी के विभाजन सहित महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चुटकुले बनाए थे।
टिप्पणी के बाद रविवार की रात शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब पर धावा बोल दिया था। यहीं कुणाल कामरा का शो हुआ था। इसके साथ ही उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके परिसर में क्लब स्थित है।
मामले में शिंदे की भी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने कहा था, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए 'सुपारी' लेने जैसा है।' शिवसैनिकों के उपद्रव पर शिंदे ने कहा था कि हर व्यक्ति को एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए। अन्यथा, क्रिया प्रतिक्रिया का कारण बनती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






